Few girls and ladies are not very fond of bright coloured lipsticks, they like natural look. These days nude lipstickes are very much in trend. So in today's video we will find out how to get that perfect natural look without using lipstick. Watch the video to know more.
वक्त के साथ साथ मेकअप आजकल लड़कियों के लाइफस्टाइल का जरूरी हिस्सा बन गया है। और मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा होता है लिपस्टिक। अगर चेहरे पर सिर्फ लिपस्टिक ही लगी हो तो भी चेहरे पर रौनक सी आ जाती है. लेकिन कुछ लड़कियों को सिपंल और लाइट कलर के लिपस्टिक कलर ही भाते है, जोकि उन्हें नेचुरल लुक दें। ऐसे में खुद को नेचुरल लुक देने के लिए आप लिपस्टिक की बजाए दूसरी चीज़े भी ट्राई कर सकती है, जो की आपको परफेक्ट लुक के साथ नेचुरल लुक भी देंगी,साथ आपके होंठ लंबे समय तक मॉइश्चराइज भी रहेंगे। तो आइये उन 4 चीज़ों के बारे में....